Health experts recommend strengthening immunity to avoid corona virus infection. In such a situation, Immunity Booster decoction is very much discussed in the country these days. Prime Minister Narendra Modi also mentioned the consumption of decoction in his speeches. The Ministry of AYUSH has also given a method of decoction to prevent this deadly virus. But you will be surprised to know that decoction that boosts immunity can also be harmful for health. Let us tell you that any Ayurvedic medicine is always given by looking at the weather, nature, age and condition. If these things will not be taken care of, then there can be loss instead of profit. Let's know about the damage caused by it ...
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ इम्यूनिटी मजबूत करने की सलाह दे रहे हैं। ऐसे में देश में इन दिनों इम्यूनिटी बूस्टर काढ़े खूब चर्चा में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषणों में काढ़ा के सेवन जिक्र किया। इस घातक वायरस से बचाव के लिए आयुष मंत्रालय ने काढ़ा बनाने की विधि भी बताई है। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इम्यूनिटी बूस्ट करने वाला काढ़ा सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। आपको बता दें कि कोई भी आयुर्वेदिक औषधि हमेशा मौसम, प्रकृति, उम्र और स्थिति देखकर दी जाती है। अगर इन चीजों का ध्यान नहीं रखा जाएगा, तो फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है। आइए जानते हैं इससे होने वाले नुकसान के बारे में...
#Coronavirus #Immunitybooster #ayurvedic